Rohtak News: रोहतक (Rohtak) के गांव जसिया (Jasia) स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में छात्र द्वारा सहायक प्रोफेसर पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब सहायक प्रोफेसर (assistant professo) ने बीए तृतीय वर्ष के छात्र को लड़कियों के बाथरुम (bathroom) के पास घूमने से मना किया।
इसी रंजिश में छात्र ने सहायक प्रोफेसर पर चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात में सहायक प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बदमाश व शरारती किस्म का लड़का
रोहतक के गितांजली एंकलेव निवासी कुलदीप ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि वे गांव जसिया स्थित
गवर्नमेंट कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। गांव का ही एक लड़का बीए तृतीय वर्ष का छात्र है।
जो बदमाश व शरारती किस्म का लड़का है। जिसको लड़कियों के बाथरुम में घूमने व कॉलेज में असामाजिक
गतिविधियां करने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया था। उसके परिवार वालों को भी बुलाया गया। लेकिन
लड़कियों के बाथ रूम के आसपास घूमने से रोका तो मारा चाकू
सहायक प्रोफेसर कुलदीप ने बताया कि 15 अप्रैल को भी उक्त युवक लड़कियों के बाथ रूम के आसपास घूम
रहा था। आरोपी छात्र ने जान से मारने की नीयत से जेब से चाकू निकाल कर सीधा हमला कर दिया। सहायक
प्रोफेसर (assistant professor) ने बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन चाकू छाती में जा लगा। दोबारा
फिर से वार करने का प्रयास किया, लेकिन उस वार को रोक लिया और बचाव के लिए चिल्लाने लगा।
Rohtak News: स्टाफ पर भी किया हमला
इस दौरान आरोपी की तीन साथी भी वहां आए। वहीं सहायक प्रोफेसर की आवास सुनकर कॉलेज स्टाफ
(college staff) आया। जिन्होंने कॉलेज स्टाफ के साथ भी मारपीट की। जिसके बाद सहायक प्रोफेसर
को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके
पर पहुंची। वहीं घायल सहायक प्रोफेसर के बयान पर आरोपी छात्र रविंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के