Saturday, October 5, 2024
Google search engine
HomeLatestयमनोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसे में चार की मौत

यमनोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसे में चार की मौत

Google search engine

Yamanotri Highway: अगर आप भी सड़क पर जा रहे हो या सड़क किनारे खड़े हो तो सावधान हो जाइए कुछ पता नही कब कोई वाहन आपके ऊपर आकर चढ़ जाए। ऐसा ही एक वाक्य यमनोत्री हाइवे का है.

ट्रक सड़क किनारे दुकान में घुस कर पलट गया

दिल्ली यमनोत्री हाइवे पर तेज गति से आ रहा ट्रक सड़क किनारे दुकान में घुस कर पलट गया. ट्रक के नीचे आने से 4 लोगो की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायलों को अस्पताल भेजा गया और

मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कहां जा रहा है पीछे भी कही ट्रक एक्सीडेंट करके आ रहा था,

जिसके पीछे पुलिस लगी हुई थी.

Yamanotri Highway: ट्रक के अंदर घुसने से दुकान तो पूरी तरह से टूट गई

ये मामला थाना कांधला क्षेत्र के कांधला के दिल्ली बस स्टैंड का है. बुधवार को एक ट्रक तेज गति से

दिल्ली की ओर से आ रहा था जो सड़क किनारे फल की दुकान में जा घुसा, ट्रक के अंदर घुसने से

दुकान तो पूरी तरह से टूट गई वहां खड़े लोग भी ट्रक की चपेट में आकर नीचे दब गए

जसमें चार लोगो की मौत हो गई और दर्जनों की घायल हो गए.

ट्रक को कब्जे ले मामले की छानबीन शुरू कर दी

पुलिस ने बताया कि ये ट्रक चालक कांधला के पास कस्बा एलम में कोई हादसा करके भागने का प्रयास कर रहा था

तभी ये हादसा हुआ है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे ले मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस ने मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौप दिए वही पोस्टमार्टम रूम के बाहर

मृतकों के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल था.

Google search engine
RELATED ARTICLES

9 COMMENTS

  1. […] एसपी हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि आरोपी… पूछताछ में मिले सबूतों के आधार पर बताया गया कि अमृतपाल को लगता था कि उसे कोई अच्छा नहीं समझता. इसलिए मानसिक परेशानी थी. जिसके चलते उसने अपनी मां, भाभी और भतीजे की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी का बड़ा भाई विदेश brother of the accused में रहता है और उसे घटना की जानकारी दे दी गयी है. आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है..घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. आरोपी को रिमांड पर रखा गया है. […]

  2. […] एक महिला पैसे निकालने के लिए एटीएम में…लेकिन उसके पैसे नहीं बल्कि उसका एटीएम कार्ड फंस गया. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक से की. लेकिन इस दौरान उनसे साइबर अपराधियों ने 21 हजार रुपये Rs 21,000 की ठगी कर ली. पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम से की है। […]

  3. […] कुछ ऐसे फल भी हैं जिनका सेवन दही के साथ …डायबिटीज के मरीज सुबह दही के साथ भी अनार का सेवन कर सकते हैं जो कि एक बहुत अच्छा विकल्प है और इससे पेट की बीमारियाँ भी दूर रहती हैं। […]

  4. […] फुफकारते समय सांप पहले गहरी सांस लेता …फिर लंबी सांस छोड़ता है। इस दौरान वे सांस छोड़ने की गति बढ़ाकर आवाज को तेज करने में भी सक्षम होते हैं, जिससे फुसफुसाहट के दौरान निकलने वाली ‘शश’ ध्वनि तेज हो जाती है। […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments