Free WiFi: जब भी हम रेल में सफर करते है तो कई बार हमारे मोबाइल का डेटा खत्म हो जाता है जिसके कारण हम न तो ट्रेन की लोकेशन पता कर पाते है और न ही खाने का आर्डर। आप में से कई लोगों को नही पता होगा कैसे फोन, टैब को रेलवे की फ्री वाईफाई सर्विस से कैसे जोड़े.
आप जब भी रेलवे स्टेशन पर है
तो नेटवर्क की परेशानी होती है. अब आप रेलवे प्लेटफॉर्म का फ्री वाईफाई कनेक्ट कर सकते है. इसके लिए रेलवे ने
सभी स्टेशनों पर ये सुविधा प्रदान कर रखी है। जब रेलवे ने वाईफाई की सुविधा दी है तो इसका फायदा लेना चाहिए.
सबसे पहले अपने मोबाइल में वाईफाई सेटिंग में जाकर रेलवे नेटवर्क सलेक्ट कर railwire.co.in वेबसाइट पर
जाकर, मोबाइल नंबर डालें और सबमिट करने के बाद. आपके स्मार्टफोन में जो ओटीपी आया है उस ओटीपी को
रेलवे नेटवर्क के पासवर्ड की स्थान पर भरकर कनेक्ट करके क्लिक करें.आपका मोबाइल रेलवायर की वाईफाइ
Free WiFi: रेलवे स्टेशन के वाईफाई से हर रोज 30 मिनट तक
फ्री इंटरनेट यूज कर सकते हैं. वाई-फाई 1Mbps तक की स्पीड देती है वहीं अगर इसे आधे घंटे से ज्यादा यूज
करते है तो पैसे देने होगे. रेलवायर इसके लिए 10 रुपये से शुरू होने वाले इंटरनेट पैकेज की लिस्ट देता है.
10 रुपए में आपको 34Mbps की हाई स्पीड पर 5GB डेटा देता है जसकी वैलिडिटी केवल एक दिन की ही है.
वाईफाई की सुविधा केवल रेलवे स्टेशन पर ही मिलेगी ट्रेन में नही
अब आपकों फ्री वाईफाई मिल गया, ट्रेन में बैठे बैठे भूखे लगे और साथ में खाना न हो तो क्या करे, करना क्या है
आप ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से ट्रेन में डिलीवरी ले सकते हैं.
Free WiFi: इसके लिए www.ecatering.irctc.co.in पर जाने बाद
ट्रेन का नाम और नंबर भरें. बोर्डिंग डेट और स्टेशन सलेक्ट करने के बाद फाइंड फूड के ऑप्शन पर क्लिक करें.
फिर अपना PNR नंबर भरके खाना ऑर्डर करे और खाना आने के बाद गर्मा गर्म खाने का आनंद ले
[…] मेट गाला एक ऐसा इवेंट है जिसके रेड कार्पेट फैशन की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। […]
[…] […]
[…] […]
[…] उनका एक कमरतोड़ डांस वीडियो (मुस्कान बेबी डांस वीडियो) सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। जहां लोग मुस्कान बेबी के एक-एक डांस के दीवाने हो रहे हैं. और उन्हें ये वायरल डांस वीडियो खूब पसंद भी आ रहा है. […]
[…] […]
[…] लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बुजुर्ग ल… से मतदान कर रहे हैं. […]
[…] सबसे बड़ी वफादारी घोड़े और कुत्ते में देखने को मिलेगी, उसी तरह आपको अपनी पत्नी के प्रति वफादार रहना चाहिए। जानवरों में कई ऐसे गुण होते हैं जो इंसानों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। अगर आप इन गुणों को अपनाएंगे तो आपका वैवाहिक जीवन बेहद खुशहाल रहेगा। आचार्य चाणक्य ने कहा है कि घोड़े के इन गुणों को अपनाने से पुरुषों को महिलाएं ज्यादा पसंद आने लगती हैं। […]
[…] Bahu Relation: पिता और बेटी के रिश्ते की तरह ससुर और बहू का रिश्ता भी बहुत प्यारा होता […]
[…] […]
[…] […]