Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeLatestSasur Bahu Story: ससुर के अवैध संबंधों की खौफनाक कहानी, जानिए पूरी...

Sasur Bahu Story: ससुर के अवैध संबंधों की खौफनाक कहानी, जानिए पूरी बात

Google search engine

Dirty Relationship Sasur Bahu: बिहार के अररिया जिले से रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली एक कहानी सामने आई है। इस कहानी का खलनायक वह व्यक्ति है जिसे बहू अपना पिता मानती थी। इस घटना की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. आख़िर कोई इंसान इतना नीचे कैसे गिर सकता है? पूरी घटना के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना जिले के सिकटी थाना क्षेत्र में घटी है. जहां एक ससुर ने अपनी बहू की इज्जत से खिलवाड़ करने की कोशिश की. उसका इरादा था कि वह हर दिन अपनी बहू के साथ जबरन हवस का खेल खेलना चाहता था. ससुर की मंशा भांपकर बहू ने इसका विरोध किया। बहू ने ससुर को साफ मना कर दिया। ससुर अपनी गंदी नियत से इतना पागल हो गया कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया। ससुर ने बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। यह हत्या राज ही बनी रहती, अगर तीन साल की पोती ने अपने दादा की करतूतों का पर्दाफाश न किया होता.

Dirty Relationship Sasur Bahu: अवैध संबंध में हत्या

तीन साल की पोती ने गांव वालों को अपने दादा की करतूत के बारे में बताया. पोती ने पुलिस को दादा के बारे में भी बताया। इतना ही नहीं गला घोंटकर हत्या करने के बाद ससुर ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या का नाटक करने की नापाक कोशिश की. उधर, घटना के बाद सास-ससुर मौके से फरार हो गए। घटना सिकटी थाना क्षेत्र के ठेंगापुर पंचायत अंतर्गत तीरा गांव के वार्ड नंबर चार की है. शुक्रवार की सुबह जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने मृतक महिला के मायके को सूचना दी. घटना की सूचना सिकटी पुलिस को भी दी गयी. जिसके बाद सिकटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मौके से तत्काल मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया गया.

तीन साल की पोती ने खोला राज!

इन सबके बीच तीन साल की पोती रियांशी ने अपने दादा की सारी करतूत उजागर कर दी.

पोती ने बताया कि उसके दादा उसकी मां के साथ जबरदस्ती कर रहे थे और उसकी मां उनका

विरोध कर रही थी. जिसके बाद दादा ने उसका गला घोंट दिया और फिर कपड़े में बांधकर

खूंटी से लटका दिया. घटना के बाद से विवाहिता का ससुर फरार है। ग्रामीणों ने बताया कि सिकटी

थाना क्षेत्र के कसाट गांव निवासी नितिन लाल मंडल की पुत्री मधु (25) की शादी छह वर्ष पूर्व तीरा

गांव के चेतनारायण मंडल के पुत्र जय किशोर मंडल के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ जरूरी दहेज

देकर की गयी थी. जिससे मधु देवी को एक पुत्री तीन वर्षीय रियांसी कुमारी एवं एक पुत्र एक वर्षीय

निखिल है. मृतक मधु देवी के परिजनों ने बताया कि चेतनारायण मंडल मधु पर मायके

से पैसे लाने का दबाव बना रहा था.

Google search engine
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments