Donate Property: महिला अपने केयरटेकर से इतनी खुश हुई की अपने परिजनों के वजाए उसके नाम कर दी करीब 45 करोड़ रुपए की संपति। इटली की बुजुर्ग चर्चा में है कि उसने अपनी करोड़ों की संपत्ति अपने भतीजों को न देकर केयरटेकर के नाम कर दी. महिला के पास करीब 45 करोड़ की संपत्ति थी जो उसने अपने केयरटेकर के नमा कर दी.
आजकल कोई भी अपने पिरवार के साथ नही रहना चाहता. बच्चों की शादी हुई नही की मां बाप को अनाथ आश्रम का रास्ता दिखा देते है. ऐसे में मां बाप अपनी संपत्ति बेटे-बेटियों को न देकर किसी और के नाम कर दे तो हैरानी की बात नहीं है.
करोड़ों की संपत्ति अपने केयरटेकर के नाम
इटली की रहने वाली एक महिला ने अपनी करोड़ों की संपत्ति अपने केयरटेकर के नाम लिख दी. ये बात सुन रिश्तेदारों के होश उड़ गए. रिश्तेदारों को इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि महिला अपने केयरटेकर के नाम सारी संपति कर दी. ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार महिला का कोई प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी नहीं था, इसलिए उसने अपनी सारी 5.4 मिलियन डॉलर करीब 45 करोड़ की संपत्ति अपने केयरटेकर के नाम कर दी, केयरटेकर अल्बानिया का रहने वाला है.
Donate Property: नवंबर 2023 में 80 साल की उम्र में हो गई मौत
महिला इटली के ट्रेंटो के कस्बे रोवरेटो के सबसे प्रसिद्ध परिवारों में से एक की वंशज मारिया मालफट्टी था. नवंबर 2023 में 80 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई. रोवरेटो के पूर्व मेयर और वियना की संसद के उपाध्यक्ष वेलेरियानो मालफट्टी की वंशज मारिया के पास कई कीमत संपत्तियां थीं, जिसमे अपार्टमेंट, एक ऐतिहासिक इमारत और साथ ही बैंक अकाउंट्स में जमा करोड़ों रुपये शामिल बताए जाते हैं.
उसकी संपत्ति का कोई नहीं था वारिस
वहीं महिला ने शादी नहीं की थी, इसलिए उसकी संपत्ति का कोई वारिस नहीं था, लेकिन उसके रिश्तेदारों
में कई भतीजे थे, जिनको उम्मीद थी की मारिया की संपत्ति उन्हें ही मिलेगी, वहीं पिछले कुछ सालों से वो
केयरटेकर ही उनकी देखभाल कर रहा था जिसे मारिया ने उसे अपनी सारी संपत्ति दे दी.
Donate Property: मारिया की संपत्ति जब्त करने के लिए एक मामला कर दिया
महिला के भतीजों को पता चला की केयरटेकर को सारी संपति दे गई है तोउन्होंने वकील से संपर्क किया और
मारिया की संपत्ति जब्त करने के लिए एक मामला कर दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि ज्यादा उम्र होने
की वजह से मारिया की सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो गई थी केयरटेकर ने इस बात का फायदा उठाया
और उनकी सारी संपत्ति अपने नाम करा ली, अभी मामला कोर्ट में है और इसकी जांच चल रही है
कि मारिया के भतीजों के दावो में कितनी सच्चाई है
[…] चाह गई चिंता मिटी, मनुआ बेपरवाह।जिनको कुछ नहीं चाहिए वो सहन के साथ हैं. […]