Monalisa Nirahua Hot Romance: निरहुआ ने बंद कमरे में मोनालिसा के साथ किया लिपलॉक, दिल तोड़ रोमांस देख फैंस हुए पागल. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। निरहुआ और मोनालिसा ने कई फिल्मों और गानों में साथ काम किया है. मोनालिसा और निरहुआ का गाना ‘पिया गरवा लगाव ना’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
Monalisa Nirahua Hot Romance: गीत की विशेषता
‘पिया गरवा लगावा ना’ की कल्पना और मनोज मिश्रा ने की है। इस गाने के बोल विनय बिहारी और प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं। जबकि म्यूजिक म्यूजिक-रजनीश ने दिया है। यह रोमांटिक गाना भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘आखिरी रास्ता’ का है। फिल्म में निरहुआ, रिंकू घोष, सत्यप्रकाश, पाखी हेगड़े, मोनालिसा (Monalisa), अजय घोष (Ajay Ghosh) और मनोज टाइगर हैं। इस रोमांटिक गाने को टी-सीरीज़ करें हमारे भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को यूट्यूब पर 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि मोनालिसा और निरहुआ के गाने को यूट्यूब पर इतनी पब्लिसिटी मिल रही है. पहले भी इनकी जोड़ी कई बार सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुकी है. भोजपुरी सिनेमा में इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
मोनालिसा का फिल्मी करियर
उस ने कई भोजपुरी फिल्में की हैं. मोनालिसा ने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था।
मोनालिसा ने ‘नजर’ का पहला सीजन पूरा किया और अब वह इसके दूसरे सीजन ‘नजर 2’ में नजर
आ रही हैं। क्या उन्होंने शो में डायन का किरदार निभाया है? इसके अलावा उनकी भोजपुरी फिल्में भी
दर्शकों को पसंद आती हैं. ये सब था मोनालिसा और निरहुआ के रोमांटिक गाने ‘पिया गरवा लगाव
[…] के पीछे वाले सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके लाखों …के कमेंट सेक्शन में पाठक अपनी खुशी […]
[…] […]