Saturday, October 5, 2024
Google search engine
HomeLatestShaheed Bhagat Singh International Airport से कल से 3 नई फ्लाइटें शुरू!...

Shaheed Bhagat Singh International Airport से कल से 3 नई फ्लाइटें शुरू! किराया 3400 से 4500 रुपए

Google search engine

Chandigarh International Airport: चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कल से 3 नई फ्लाइटें शुरू हो रही हैं। जम्मू, धर्मशाला और दिल्ली के लिए यह फ्लाइटें 2 अप्रैल मंगलवार से शुरू की जाएंगी।

जिसके लिए एयरलाइंस कंपनी की तरफ से शुरू कर दी गई है। इसके अलावा शारजाह के लिए भी फ्लाइट को दोबारा से शुरू कर दिया गया है।

पिता चलाते है ऑटो बेटी को मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में आया 9वीं रैंक, जाने क्या बनना चाहती है अंजली

धर्मशाला से 20 मिनट बाद उड़ेगी

यात्री चंडीगढ़ से धर्मशाला अब सिर्फ एक घंटा 5 मिनट में पहुंच जाएंगे। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से धर्मशाला के लिए दोपहर 12:45 बजे यह फ्लाइट उड़ान भरेगी जो दोपहर 1:50 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। इसकी वापसी दोपहर 2:10 बजे वहां से होगी और 3:15 बजे यह चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। सफर करने वाले यात्रियों को फ्लेक्सी फेयर के आधार पर करीब 4,500 रुपए देने होंगे।

पुलिस अधिकारी का पति होटल में मना रहा था विदेशी महिला संग रंगरलियां, पत्नी ने लिया एक्शन

Chandigarh International Airport: जम्मू से 40 मिनट बाद वापस आएगी

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जम्मू के लिए पहली उड़ान मंगलवार से ही शुरू होगी। सूत्रों से मिली

जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट चंडीगढ़ से सुबह 9:15 बजे यहां से चलेगी और

जम्मू यह 10:20 बजे पर पहुंच जाएगी।

कौन सी ऐसी मिसाइल जिससे कापेंगे चीन और पाकिस्तान, देखते ही टारगेट नष्ट

फ्लेक्सी फेयर के हिसाब से 3400 रुपए का किराया देना होगा

वापसी में जम्मू से 11 बजे यह फ्लाइट वापस उड़ान भरेगी और चंडीगढ़ 12:15 बजे पर पहुंच जाएगी।

इसके लिए यात्रियों को करीब फ्लेक्सी फेयर के हिसाब से 3400 रुपए का किराया देना होगा और

दिल्ली का किराया पहले वाला करीब 3400 रुपए का ही रेट रहेगा।

उधर, एअर इंडिया की तरफ से फ्लाइट शुरू की जानी है, लेकिन उसका मिनिमम किराया

फिक्स नहीं किया गया है। यह डिमांड के हिसाब से तय किया जाएगा।

Google search engine
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments