Excise and Taxation Department: कलैक्टर-कम-अतिरिक्त आबकारी व कराधान आयुक्त आशुतोष राजन ने आबकारी कार्यालय का दौरा किया व आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शराब लाईसेंस धारक सहित अन्य संबंधित स्टाफ की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भाजपा कर रही बाबा साहेब के सपनों को साकार
तस्करी के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाए
उन्होंने बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाए व शराब तस्करी की शिकायतों के लिए जिले में स्पेशल कट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए। शराब की बिक्री, परिवहन व रटोरेज को लेकर नियमो में किसी प्रकार की लापरवाही होने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
ग्राम स्तर पर नियुक्त कर्मचारि से अवैध शराब की बिक्री की सूचना प्राप्त करें
इस संबन्ध में कलेक्टर ने आबकारी विभाग द्वारा स्थापित नाकों का ब्यौरा लिया व चैकिंग रोस्टर की सख्ती से पालना
करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आबकारी पोलिसी की सख्ती के साथ पालना की जाए और लोकसभा चुनाव
के दृष्टिगत एक्साईज एण्ड टैक्सेशन विभाग पूरी तरह से सावधान रहे। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के ग्राम
स्तर पर नियुक्त कर्मचारियों के माध्यम से अवैध शराब की बिक्री की सूचना प्राप्त करके उचित कार्यवाही
करें तथा जीएसटी अधिकारियों व एक्साईज टीमों को रायुंक्त रूप से सामंजस्य के साथ काम करें।
Excise and Taxation Department: पुलिस के साथ मिलकर बेहतर काम करें
उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय व पुलिस के साथ मिलकर बेहतर तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने
शराब ठेकेदारों के साथ बैठक में कहा कि बिना पास व परमिट के किसी भी गाड़ी में शराब नहीं ले जाएं।
किसी भी प्रकार की नियमों की अनदेखी पाई जाती है तो उनके लाईसैंस निरस्त कर दिए जाएंगे। इस मौके
पर डीईटीसी आबकारी वीके बैनिवाल, डीईटीसी टैक्स सीमा बिढलान व शराब लाईसेंस धारक उपस्थित रहे।
[…] […]
[…] माता की जय से अपना संबोधन शुरू किया। इसके बाद उन्होंने वंदे मातरम के नारे ल…विपक्ष पर तीखा हमला […]