Mount Abu: करनाल सेक्टर 9 माउंट आबू से भ्राता हरीश जी पानीपत से भारत भूषण भाई जी जूनागढ़ से मधु बहन अन्य कई बहन भाई बहने पधारे इस कार्यक्रम में सीएम हरियाणा नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी जी ने शिरकत की, मेयर बहन रेणु बालाजी, जिला अध्यक्ष भाजपा योगेंद्र राणा जी, वार्ड MC मुकेश अरोड़ा जी,
महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी के फाइनेंस डिपार्टमेंट के हेड और सेक्टर 9 एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ओमवीर राणा, जी हरियाणा बैरागी समाज प्रधान बहन निर्मल बैरागी जी, भ्राता एसपी चौहान जी अध्यक्ष नव चेतना मंच, पूर्व प्रिंसिपल साइंटिस्ट Dr. अवतार सिंह जी, इस कार्यक्रम में हरीश भाई जी ने एडमिन विंग के कैंपेन के विषय में अवगत कराया और ईश्वरीय सौगात दी
Mount Abu: कोई गाइड चाहिए मार्गदर्शन चाहिए
बी के निर्मल (B.K. Nirmal Didi) दीदी ने कहा हमें कोई ना कोई गाइड चाहिए मार्गदर्शन चाहिए और सबसे बड़ा गाइड है परमात्मा जो सबसे पहले हमें ज्ञान देते हैं हम जब प्रार्थना करते हैं हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो अज्ञान अंधकार है और ज्ञान प्रकाश है परमात्मा हम सभी आत्माओं को पहले प्रकाश देते हैं खुद को जानो जब हम किसी से मिलते हैं
तो सबसे पहले हम अपनी पहचान अपनी जाति अपने धर्म अपने नाम से अवगत कराते हैं।
हमने अपने ऊपर धर्म जाति के कवर ओढे लिए हैं। वह परमात्मा अब सृष्टि पर आकर हमें
बदल रहे हैं भारत को विश्व गुरु बना रहे हैं मानव के संस्कारों को विचारों को बदल रहे हैं
भगवान हमारे विचारों को सुंदर बना रहे हैं ।
विश्व को बदलने का स्वयं को जागरूक करे
जब हम सुधरेंगे तब जग सुधरेगा, जब हम बदलेंगे तब जग बदलेगा, मुझे खुद को बदलना है
और दूसरों को भी बदलना है एक ही संकल्प करना है मुझे बदलना है जैसे सूरज एक ही है
सारे जग को रोशन कर सकता है इसी प्रकार से हम भी परमात्मा के द्वारा दिए गए कार्य को
खुद कर अनेक आत्माओं को जगा सकते हैं अभी समय है स्वयं को बदलकर विश्व को बदलने
का स्वयं को जागरूक करने का यह वह समय और घड़ियां है
जब भगवान धरती पर आकर हम सभी आत्माओं को सत्य ज्ञान दे रहे हैं आप आत्मा हो
और पिता परमात्मा से बुद्धि योग को जोड़ो अपने मन की तार को जोड़ो तो हमारा
जीवन बहुत सुख में बन जाता है और घर स्वर्ग बन जाता है और जीवन हीरे तुल्य बन
जाता है सहज राजयोग दीदी ने सिखाया और अनंत आत्माओं ने गहन शांति की अनुभूति की।