Akshay Trteeya: वैशाख के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है जिसे आखा तीज के नाम से जाना जाता है. अक्षय तृतीया को बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन किए गए कार्यो जीवन अच्छे फल मिलते है. अक्षय तृतीया के दिन ज्यादा से ज्यादा दान पुण्य करने चाहिए. वही जानते है की इस दिन को शुभ क्यों मानते है.
इस बार 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी के लिए
बेहद शुभ माना जाता. ज्योतिष के अनुसार अक्षय तृतीया पर बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य कर सकते है.
शुक्ल पक्ष की तृतीया डेट दस मई की सुबह शुरू हो रही
पंचांग के अनुसार, शुक्ल पक्ष की तृतीया डेट दस मई की सुबह चार बजकर 17 मिनट पर शुरू हो रही है
जो अगले दिन ग्यारह मई को माध्य रात दो बजकर 49 मिनट पर ये तिथि समाप्त हो जाएगी.
Akshay Trteeya पर दिन भर खरीद सकते है सोना
अक्षय तृतीया पर पूजा का समय सुबह पांच बजकर 34 मिनट से लेकर दोपहर को बाहर बजकर
17 मिनट तक का है. इस शुभ टाईम में पूजा करने से अच्छे परिणाम मिलते. अक्षय तृतीया पर दिन
भर सोना खरीद सकते है. वही शाम से लेकर निशिता काल तक सोने की खरीदारी कर सकते हैं.
इस दिन रवि योग का भी हो रहा है निर्माण
अक्षय तृतीया पर सुकर्मा योग बन रहा है जिसका निर्माण दोपहर बाहर बजकर 8 मिनट से शुरू हो रहा है.
जो अगले दिन ग्यारह मई की सुबह दस बजकर तीन मिनट तक रहेगा. इसके साथ इस दिन रवि योग का भी
निर्माण हो रहा है, जो दिन भर रहेगा. वहीं, अक्षय तृतीया के दिन अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 13 मिनट से
लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है. अक्षय तृतीया के दिन सुबह उठकर नहा कर साफ कपड़े
पहन कर घर के मंदिर में घी का दिया जलाएं. उसके बाद माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें और आरती करें
[…] पहले प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को कहा कि वह…न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम […]