Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeLatestअमेरिका के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाले पहले व्यक्ति हैं जिन्हें...

अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाले पहले व्यक्ति हैं जिन्हें पाया गया है दोषी

Google search engine

Donald Trump: गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान 60 साल का अमीर आदमी और 27 साल की पोर्न एक्ट्रेस की मुलाकात होती है। टूर्नामेंट के बाद अमीर आदमी एक्ट्रेस को अपने होटल के कमरे में बुलाता है। वह एक्ट्रेस को एक टेलीविजन शो में काम दिलाने का वादा करता है। एक्ट्रेस का दावा है कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध हैं। बाद में जब अमीर आदमी राष्ट्रपति चुनाव लड़ता है तो अफेयर को दबाने के लिए वह एक्ट्रेस को करीब 1 करोड़ रुपए देता है।

5 लाइन का यह ब्रीफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के गले की फांस बन गया है। शुक्रवार, 30 मई 2024 को ट्रंप को ‘हश मनी’ यानी किसी को चुप कराने के लिए पैसे देने से जुड़े सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया गया है। वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाले पहले व्यक्ति हैं जिन्हें दोषी पाया गया है।

Donald Trump: टूर्नामेंट के बाद ट्रंप ने स्टॉर्मी को अपने होटल के कमरे में बुलाया

साल 2006 था। अमेरिकी टीवी चैनल एनबीसी के शो ‘द अप्रेंटिस’ से डोनाल्ड ट्रंप काफी मशहूर हो चुके थे। 27 जुलाई को नेवादा सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट में उन्होंने पहली बार पोर्न एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को देखा था। उस समय ट्रंप की उम्र करीब 60 साल और स्टॉर्मी की उम्र 27 साल थी। टूर्नामेंट के बाद ट्रंप ने स्टॉर्मी को अपने होटल के कमरे में बुलाया। जब एक्ट्रेस कमरे में पहुंची तो ट्रंप ने उन्हें एक टीवी शो में लाने का वादा किया। इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। स्टॉर्मी डेनियल्स ने ये सारी बातें 2018 में ’60 मिनट्स’ को दिए इंटरव्यू में बताईं।

डेनियल्स का कहना है कि 2006 के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप उन्हें अलग-अलग मौकों पर बुलाते रहे। पहली मुलाकात के एक साल बाद यानी 2007 में ट्रंप ने उन्हें लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स होटल में मिलने के लिए बुलाया। उनका कहना है कि ट्रंप ने उन्हें रियलिटी शो में काम दिलाने के लिए ये मुलाकात की थी। इस बार उनके बीच शारीरिक संबंध नहीं बने। फिर अगस्त के महीने में ट्रंप ने फोन करके कहा कि वह उन्हें ‘सेलिब्रिटी अप्रेंटिस’ शो में नहीं ले जा पाएंगे। इसके बाद दोनों की मुलाकात नहीं हुई और एक-दूसरे से बातचीत भी बंद हो गई।

जब ट्रंप राजनीति में आए तो स्टॉर्मी ने इंटरव्यू देना शुरू कर दिया

साल 2011 में डेनियल्स ने ‘इन टच’ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि करीब

12 लाख रुपये के बदले में उनकी मुलाकात ट्रंप से कराई गई थी, लेकिन बाद में उस

मैगजीन के दो कर्मचारियों ने सीबीएस न्यूज को बताया कि यह इंटरव्यू कभी सामने

नहीं आ सकता। यहां ट्रंप के वकील माइकल कोहेन की एंट्री होती है। उन्होंने ही

इस इंटरव्यू को सामने नहीं आने दिया। कर्मचारियों ने बताया कि जब मैगजीन ने ट्रंप से उनकी टिप्पणियों के लिए संपर्क किया तो उनके वकील माइकल कोहेन ने उन पर मुकदमा करने की धमकी दी। कुछ हफ्ते बाद डेनियल्स ने बताया कि लास वेगास में एक शख्स ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह ट्रंप को अकेला छोड़ दें और इंटरव्यू के बारे में भूल जाएं।

स्टॉर्मी को मुंह बंद रखने के लिए 1 करोड़ रुपए दिए गए थे

2011 में माइकल कोहेन की धमकियों के कारण स्टॉर्मी का इंटरव्यू प्रकाशित नहीं

हुआ था, लेकिन 2018 में पत्रिका ने आखिरकार इंटरव्यू प्रकाशित किया। इस बीच,

2018 में, कहानी प्रकाशित होने से कुछ हफ़्ते पहले, स्टॉर्मी ने सीबीएस न्यूज़ के

’60 मिनट्स’ कार्यक्रम को बताया कि लास वेगास में मिली धमकियों के बाद,

उसने अपना मुंह बंद रखने के लिए कोहेन से 1 करोड़ रुपए लिए थे। पैसे लेने

का कारण बताते हुए उसने कहा कि इसके कुछ ही महीने बाद 2016 में राष्ट्रपति

चुनाव होने थे और वह अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहती थी। स्टॉर्मी ने बाद

में अदालत में अपील दायर की कि 2016 में ट्रम्प के साथ उसका गुप्त सौदा रद्द किया जाए।

Donald Trump: 2018 में, कोहेन ने स्टॉर्मी को पैसे देने की बात कबूल की

2018 में, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कोहेन द्वारा स्टॉर्मी को पैसे दिए जाने का खुलासा किया।

कोहेन ने शुरू में इस रिपोर्ट का खंडन किया, लेकिन फरवरी 2018 में उन्होंने स्वीकार

किया कि उन्होंने 2016 में अपने स्वयं के फंड से स्टॉर्मी को भुगतान किया था। अभी

तक ट्रम्प या उनके अभियान का इसमें किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं है, लेकिन

अगस्त 2018 में कोहेन ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि चुनाव से कुछ दिन

पहले ट्रम्प ने खुद उनसे डेनियल्स की चुप्पी के बदले 1 करोड़ रुपये देने को कहा था।

इसके बाद ही न्यूयॉर्क में मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने स्टॉर्मी मामले की जांच शुरू की।

चुनाव प्रचार के पैसे से ‘चुप रहने के लिए पैसे’ देने का आरोप

  • गलत कारोबारी रिकॉर्ड दिखाने के लिए ट्रंप पर 34 आरोप लगाए गए हैं। ये सभी आरोप 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए) देने से जुड़े हैं।
  • 11 आरोप चेक पर हस्ताक्षर करने से जुड़े हैं। अन्य 11 आरोप कोहेन की कंपनी को गलत चालान जमा करने से जुड़े हैं और बाकी 12 आरोप रिकॉर्ड में गलत जानकारी देने से जुड़े हैं।
  • ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने आरोप लगाया था कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर अपनी जेब से स्टॉर्मी को पैसे दिए थे, ताकि वह 2016 के चुनाव से पहले ट्रंप के साथ अफेयर के बारे में कुछ न बोलें।
  • आरोप है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद कोहेन को पैसे लौटा दिए। इसके लिए उन्होंने कोहेन को 10 महीने के लिए कई चेक दिए। उन्होंने रिकॉर्ड में इसे कानूनी फीस के तौर पर दिखाया, जो असल में एक अपराध को छिपाने के लिए किया गया भुगतान था।
  • आरोपों से जुड़े दस्तावेज में कहा गया है कि ट्रंप ने न्यूयॉर्क के कारोबारी रिकॉर्ड में बार-बार गलत जानकारी दी, ताकि वह अपना अपराध छिपा सकें और चुनाव में फायदा उठा सकें।
  • 5 अप्रैल 2023 को मैनहट्टन कोर्ट में ट्रंप के खिलाफ 34 आरोप तय किए गए थे।
  • समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कोर्ट ने 6 हफ्ते में 22 गवाहों की सुनवाई की। मामले पर दो दिन की सुनवाई के बाद 12 सदस्यीय जूरी ने साढ़े नौ घंटे तक विचार-विमर्श किया और फिर अपना फैसला सुनाया। इनमें स्टॉर्मी डेनियल्स भी शामिल थीं।
  • दो दिन के विचार-विमर्श के बाद 12 सदस्यीय जूरी ने ट्रंप को दोषी करार दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक सजा सुनाए जाने से पहले ट्रंप को कोर्ट रूम के जूरी बॉक्स में बुलाया गया था।

Donald Trump: क्या दोषी ठहराए जाने के बाद ट्रंप राष्ट्रपति बन पाएंगे?

इसकी वजह यह है कि अमेरिका में ‘चुप रहने के लिए पैसे’ मामले में दोषी पाए जाने पर

राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर कोई रोक नहीं है। अगर उसे जेल भी भेज दिया जाता है तो वह

वहीं से राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियां निभाता रहेगा। हालांकि, व्यावहारिक तौर पर इसमें

कई कानूनी अड़चनें आ सकती हैं। कोर्ट को इसका रास्ता निकालना होगा।

जहां तक ​​उनके मतदान का सवाल है तो इसमें भी काफी कानूनी पेचीदगियां हैं।

इसकी वजह यह है कि अमेरिका में कोई भी दोषी अपनी सजा पूरी करने या पैरोल

पर बाहर आने के बाद ही मतदान कर सकता है। अगर ट्रंप जेल चले जाते हैं तो

चुनाव के समय तक उनकी सजा पूरी होना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में यह कोर्ट

पर निर्भर करेगा कि वह मतदान कर पाएंगे या नहीं। ट्रंप फ्लोरिडा के मतदाता हैं,

जबकि उन्हें न्यूयॉर्क में सजा सुनाई गई है। ऐसे में दो राज्यों का मामला होने के

कारण इसकी पेचीदगियां और भी बढ़ जाती हैं।

Google search engine
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments