Hema Malini: चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार 9 अप्रैल को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया। EC ने सुरजेवाला से 11 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है। सुरजेवाला ने हाल ही में भाजपा नेता और मथुरा (Mathura) से कैंडिडेट हेमा मालिनी (Hema Malini) पर टिप्पणी की थी।
EC ने कांग्रेस अध्यक्ष से की एक्शन लेने की मांग
EC ने कांग्रेस अध्यक्ष से भी एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा कि पार्टी नेता सभाओं या सार्वजनिक रूप से बयान देते समय महिलाओं को लेकर असभ्य टिप्पणी न करें। चुनाव प्रचार के दौरान किसी को भी महिलाओं को लेकर अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।
Hema Malini: भाजपा खुद महिला-विरोधी
इससे पहले सुरजेवाला ने X पर लिखा था- पूरा वीडियो सुनिए। मैंने कहा था कि हम तो हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र से शादी की है। वे हमारी बहू हैं। वीडियो को एडिट करके चलाया गया है। भाजपा ने बहुत बार महिला नेताओं का अपमान करते हुए अभद्र टिप्पणी की। भाजपा खुद ही महिला विरोधी है।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल सभी गाड़ियों में GPS लगेगा
चुनाव आयोग ने तय किया है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों में
GPS लगेगा, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके। चुनाव ड्यूटी से जुड़े लोगों को ये बता दिया गया है। चुनाव आयोग
के एक अफसर ने बताया कि GPS से EVM समेत पोलिंग मटेरियल के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी।
Hema Malini: कंपनियों की तैनाती कराई जाए
चुनाव आयोग ने इसे लेकर प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं। आयोग ने सोमवार 8 अप्रैल को स्कूल एजुकेशन
डिपार्टमेंट में जॉइट सेक्रेटरी अर्णब चटर्जी को जॉइंट चीफ इलेक्टोरल अफसर नियुक्त किया है। वहीं, निर्वाचन
आयोग ने गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में 100 और केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) को तैनात करने
निर्देश दिया है। आयोग ने ये भी कहा कि 15 अप्रैल या उससे पहले कंपनियों की तैनाती कराई जाए।
चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय CRPF की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 45
कंपनियां पश्चिम बंगाल में तैनात करेगी।