Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLatestकरनाल का युवक अक्टूबर में डोंकी के रास्ते भेजा था जर्मनी; युवक...

करनाल का युवक अक्टूबर में डोंकी के रास्ते भेजा था जर्मनी; युवक बेलारूस में लापता

Google search engine

Germany via donkey: हरियाणा में करनाल के गांव मोहदीनपुर (Mohdinpur) से डोंकी के जरिए विदेश गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने युवक की बेलारूस में हत्या किये जाने की आशंका जताई है. परिजनों ने मीडिया के सामने युवक की फोटो भी जारी की है, जिसमें युवक को बंदूक (gunpoint) की दम पर रखा हुआ है।

इसके बाद से परिजन चिंतित हैं और युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं। परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत

पुलिस से की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। परिवार ने न्याय की मांग को लेकर

एसपी करनाल (SP Karnal) से भी मुलाकात की है।

माता बोली एक महीने से नहीं हो रही बात

युवक अश्विन (Ashwin) की माता का कहना है कि निगदू का कोई एजेंट था। जिसके जरिए मैने अपने बेटे को

डोंकी से लाखों रुपए खर्च करके बीते अक्टूबर माह में जर्मनी (Germany) भेजा था। जिसके लिए मैंने साढ़े 7

लाख रुपए एजेंट को दिए थे और एक लाख रुपए मेरे बेटे से अपने खाते में डलवाए थे।

Germany via donkey: विदेश गए थे 12 लड़के

एजेंट द्वारा अश्वनी (Ashwin) को पहले मास्को भेज दिया गया था, लेकिन उसे डोंकर बेलारूस ले गए।

अश्वनी के साथ करीब 12 लड़के विदेश गए थे, वे तो वापस लौट आए, लेकिन अश्वनी नहीं लौटा,

बीते एक माह से मेरे बेटे के साथ मेरी कोई बातचीत नहीं हो रही। जो लड़के वापस आए है

उन्होंने बताया है कि मेरा लड़का मर चुका है और एक वीडियो भी हमें मिली है, जो बेलारूस

(Belarus) की है। जिसमें गन पाइंट पर अश्वनी को लिया हुआ है।

एजेंट बोला:- डोंकर का काम है आगे ले जाना

पीड़ित मां संतोष (Santosh) ने बताया है कि उसने एजेंट से भी बात की है। लेकिन एजेंट कहता है हमारी

जिम्मेदारी यहां से भेजने की होती है और आगे का काम डोंकरों द्वारा किया जाता है। पीड़ित मां ने बताया

कि पूरी जिम्मेदारी एजेंट की ही बनती है। एजेंट की पत्नी और भाई पैसे लेने के लिए आते थे, तब उन्होंने

कहा था किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन जो लड़के वापस आए है उन्होंने भी यही बात कही है

कि डोंकर उन्हें बेल्टों से मारता था, कई तरह की यातनाएं देता था, वे किसी तरह से निकल कर आए है।

मैने एजेंट को भी बोला कि अगर ओर भी पैसे चाहिए तो मैं दे दूंगी लेकिन मेरा बेटा वापस ला दो।

लेकिन एजेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

Germany via donkey: क्या कहती है पुलिस

DSP नायब सिंह (Naib Singh) ने बताया कि युवक अश्वनी का विदेश में लापता होने का मामला उनके

संज्ञान में आया है। शिकायत के आधार पर आगामी जांच शुरू की जाएगी। पुलिस इस मामले में हर

पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

Google search engine
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments