Suicide Case: हरियाणा के करनाल में व्हाट्सऐप स्टेटस पर 29 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर संदिग्ध हालातों में लापता हुई राहड़ा गांव की महिला गुरुग्राम के निरंकारी भवन से मिली है। परिजनों ने बताया की वीडियो अपलोड करने के बाद महिला ने बल्ला के पास नहर में छलांग लगा दी थी, लेकिन उसी वक्त फरिश्ते के रूप में आए दो लोगों ने महिला को नहर में छलांग लगाते हुए देख लिया।
निरंकारीयों ने नहर में छलांग लगाने का भी कारण पूछा
महिला को बचाने के लिए नहर में कूद पड़े। जिसके बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दोनों ही निरंकारी मिशन से जुड़े हुए हैं और महिला का परिवार भी निरंकारी है। महिला से उन्होंने नहर में छलांग लगाने का भी कारण पूछा था, जिसमें उसने अपने पति से परेशान होने की बात बताई थी।
Suicide Case: समझा-बुझाकर घर लौटने के लिए मनाया
वह उस वक्त घर नहीं जाना चाहती थी, लिहाजा दोनों निरंकारियों ने गुरुग्राम के निरंकारी सत्संग भवन में
छोड़ दिया था। सत्संग भवन में ही महिला को समझा-बुझाकर घर लौटने के लिए मनाया। महिला ने सिर्फ
अपनी मां का नंबर ही याद था, नंबर डायल किया और उसकी मां ने फोन उठाया।
उस वक्त उसकी मां महिला के ससुराल राहड़ा में ही थी।
बेटी की आवाज सुन जान में जान आई
मां ने फोन उठाया और बेटी की आवाज सुनकर जान में जान आई। गुरुग्राम निरंकारी सत्संग भवन के
लोगों ने घर वालों को आने के लिए कहा। जिसके बाद घर वाले मौके पर पहुंचे और उसे रात को वापस ले आए।
Suicide Case: आइए जानते है महिला ने वीडियो में क्या कहा
2 अप्रैल को विवाहिता ने बल्ला नहर पर खड़े होकर 29 सेकेंड का वीडियो जारी किया था। जिसमें पहले
छह सेकेंड तक वह रोती हुई नजर आ रही है और उसके बाद उसने कहा कि अब बर्दाश्त नहीं होता,
ज्यादा टेंशन ना लें, बल्कि आपकी टेंशन खत्म होने लग री, हे प्यारी सी नदी अपने आप में समा ले मैंने।
स्टेटस अपलोड होने के बाद मोबाइल बंद हो गया।
घर परिवार के लोगों ने स्टेटस देखा तो खलबली मच गई, जब परिवार वाले नदी की तरफ गए तो
वहां पर कोई नहीं मिला। अनहोनी के डर से पूरे परिवार की रूह कांप गई थी।
परिजनों को है किए कराए का शक
परिजनों ने बताया है कि घर में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। वह हंसी खुशी रह रही थी।
हमें शक है कि किसी ने किया कराया है, क्योंकि ऐसे कोई हालात नहीं थे कि वह घर से चली जाए और
नहर में छलांग लगा दे, लेकिन निरंकारी मिशन के दो लोगों ने फरिश्ते बनकर उसे बाहर निकाल लिया था।
गनीमत रही कि कुछ नहीं हुआ।