Not Web Series But Reality: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यह मामला सुनने में भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किसी वेब सीरीज जैसा लगे, लेकिन इसकी कहानी असली है। दरअसल, एटा जिले के रहने वाले एक युवक ने अपने पिता और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का कहना है कि उसके पिता ने उसकी पत्नी को जबरन प्रेमजाल में फंसाया और पत्नी बनाकर अपने साथ रखा है.
Not Web Series But Reality: कोर्ट ही कोई फैसला ले
इस मामले में उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की है. शिकायत के बाद जब पुलिस ने पूरा मामला सुना तो बेटे को पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट जाने को कहा. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोर्ट ही कोई फैसला ले सकता है.
यह पूरा मामला एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव के राजबहादुर का आरोप है कि नवंबर माह में उसकी शादी रूबी नाम की महिला से धूमधाम से हुई थी।
उसे डरा-धमका कर अपनी पत्नी बना लिया
उन्होंने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा और उनकी पत्नी करीब एक महीने तक उनके साथ रहीं.
उसने बताया कि एक माह तक साथ रहने के बाद उसकी पत्नी रूबी को उसका पिता रामपाल जबरन अपने
साथ ले गया। युवक का आरोप है कि उसके पिता रामपाल ने उसे डरा-धमका कर अपनी पत्नी बना लिया है.
उन्होंने इस मामले में पुलिस से शिकायत की. इस मामले में सीओ सदर अमित कुमार राय ने मीडिया को
बताया कि जिस महिला को युवक अपनी पत्नी बता रहा था. महिला का कहना है कि उसकी शादी उसके
पिता रामपाल से हुई थी। अब ऐसे में इस मामले का निपटारा कोर्ट ही करेगा. फिलहाल, ससुर और बहू
के बीच का मामला सुनकर आसपास के लोग भी हैरान हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा सिर्फ वेब सीरीज
में ही देखने को मिलता है, लेकिन अब असल जिंदगी में भी ऐसी घटनाएं सामने आने लगी हैं.