Naveen Jindal: देश के चुनिंदा उद्योगपति, करीब 2 हजार करोड़ रुपये के मालिक और हरियाणा की कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान पल्लेदार के रूप में नजर आए. रादौर की अनाज मंडी में उसने गेहूं की बोरी को अपने कंधे पर उठाकर ट्रक में लाद लिया। उनके इस काम की मौके पर मौजूद लोगों ने तालियों से सराहना की.
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब 10 साल तक राजनीति से दूर रहे नवीन जिंदल हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. उनकी मां सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं। वह भी कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
इस पर चुटकी लेते हुए हरियाणा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने सोशल मीडिया पर लिखा- बीजेपी ने इन किसानों की जान ले ली, बीजेपी ने किसानों की पहलवान बेटियों का अपमान किया, अग्निवीर लाकर किसान बेटों का स्वाभिमान चकनाचूर कर दिया. तब आप कहां थे सर?
Naveen Jindal: बोरी कंधे पर रखी और ट्रक में चढ़ गये
कुरूक्षेत्र अनाज मंडी से सामने आए वीडियो में नवीन जिंदल अपने कंधे पर गेहूं की बोरी उठाकर ट्रक में लादते नजर आ रहे हैं. इस पर समर्थकों ने नवीन जिंदल जिंदाबाद और हमारा नेता कैसा हो के नारे लगाते हुए तालियां बजाईं। ट्रक में गेहूं की बोरी रखने के बाद नवीन जिंदल समर्थकों का उत्साह बढ़ाने के लिए हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते दिखे. वह यहां प्रचार करने आये थे. उनके गले में बीजेपी का प्लेकार्ड भी था.
कौन हैं नवीन जिंदल?
नवीन जिंदल उद्योगपति ओम प्रकाश जिंदल के सबसे छोटे बेटे हैं। नवीन जिंदल हरियाणा की कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से दो बार कांग्रेस सांसद रह चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2004 में कुरूक्षेत्र सीट से चुनाव जीता था। 2009 में वे लगातार दूसरी बार कुरूक्षेत्र से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें तीसरी बार कुरुक्षेत्र सीट से टिकट दिया लेकिन नरेंद्र मोदी लहर के दौरान वह बीजेपी के राजकुमार सैनी से चुनाव हार गए.
इसके बाद जिंदल परिवार राजनीति से दूर हो गया. नवीन जिंदल की गिनती देश के चुनिंदा सबसे अमीर लोगों में होती है। वर्तमान में वह जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। हाल ही में उन्हें इंडियन स्टील एसोसिएशन का अध्यक्ष भी चुना गया है। देश के स्टील कारोबारी नवीन जिंदल की कुल संपत्ति करीब 2 हजार करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी जिंदल स्टील की मार्केट वैल्यू 686 अरब रुपये से ज्यादा है। वह 24 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए थे.
देश की सबसे अमीर महिला का बेटा
नवीन जिंदल देश की सबसे अमीर महिला के बेटे हैं। उनकी मां सवित्री जिंदल 28 मार्च को बीजेपी में शामिल
हुई थीं। सवित्री जिंदल कांग्रेस सरकार में PWD मंत्री भी रह चुकी हैं। उनका हिसार सीट पर अच्छा प्रभाव
माना जाता है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल की कुल
संपत्ति 25 अरब डॉलर (2084 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई है। पिछले 2 सालों में उनकी संपत्ति में भारी
इजाफा हुआ है. 2020 में फोर्ब्स की लिस्ट में सावित्री जिंदल 349वें स्थान पर थीं। इसके बाद अगले साल
2021 में 234वें और 2022 में 91वें नंबर पर पहुंच गईं। कुछ ही सालों में सावित्री जिंदल का बिजनेस
काफी बढ़ गया।
Naveen Jindal: कुरूक्षेत्र सीट पर जिंदल परिवार का दबदबा रहा है
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने न सिर्फ यूपीए सरकार को घेरा बल्कि 2009 से 2014 के बीच पूर्व
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान हुए कोयला घोटाले को लेकर जिंदल को भी कठघरे में
खड़ा किया. भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सैनी से भारी अंतर से चुनाव हार गए। कुरूक्षेत्र सीट पर हमेशा
जिंदल परिवार का दबदबा रहा है। नवीन जिंदल के पिता ओपी जिंदल भी कुरूक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं.
सुशील गुप्ता भी गेहूं काटते दिखे
वहीं, आप के हरियाणा प्रमुख और कांग्रेस-आप गठबंधन के कुरूक्षेत्र से उम्मीदवार सुशील गुप्ता भी चुनाव
प्रचार के दौरान खेतों में किसान बने नजर आए. उन्होंने किसानों के साथ मिलकर खेत में गेहूं