Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLatestUP News: बहू ने थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती, पति और ससुर-सास को...

UP News: बहू ने थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती, पति और ससुर-सास को लगता था नौकरानी

Google search engine

Husband and Sasur-Saas: बहू आगरा के थाने पहुंची और आपबीती सुनाई. कहा कि पति और ससुराल वाले उसे नौकरानी समझते हैं। कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. उन्हें सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के तीन महीने बाद ही बहू ने हिस्सा और खर्च मांगा तो ससुराल में हंगामा मच गया। आरोप है कि पति और ससुराल वाले उसे नौकरानी समझते हैं। बहू ने परिवार परामर्श केंद्र से मदद ली। रविवार को काउंसिलिंग में सहमति नहीं बनने पर दोनों पक्षों को अगली तारीख दी गई है।

Husband and Sasur-Saas: पहले कमला नगर निवासी युवक से हुई थी

सिकंदरा थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी करीब तीन माह पहले कमला नगर निवासी युवक से हुई थी। पति एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम करते हैं। लड़की कम पढ़ी-लिखी है. पत्नी का आरोप है कि इस वजह से पति और ससुराल वाले नौकरानियों जैसा व्यवहार करते हैं. सारा दिन घर पर काम करवाती है. घर से बाहर जाने को कहो तो मारपीट करते हैं।

इतना ही नहीं, खर्च के लिए पैसे भी नहीं देते। परेशान होकर उसने घर और खर्च में हिस्सा मांगा तो दो माह पहले मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुराल में हिस्सा और खर्च दिलाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र में गुहार लगाई। पार्षद अमित गौड़ ने बताया कि युवती दो माह से अपने मायके में रह रही है।

पत्नी कम पढ़ी-लिखी है

इस पर पति का कहना है कि पत्नी कम पढ़ी-लिखी है. किसी भी चीज़ पर विश्वास नहीं करता. समझाने की कोशिश करो तो लड़ने लगती है. शादी के तीन महीने बाद ही वह घर में हिस्सा मांगने लगी. घर में और भी भाई-बहन हैं. रुपये देने को तैयार खर्चों के लिए. लेकिन दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बन पाई.

मामले में अगली तारीख दे दी गई है. रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में 110 जोड़ों को बुलाया गया था। 35 जोड़े शामिल हुए। सात में समझौता हो गया। आठ मामलों में एफआईआर के आदेश दिये गये। अन्य को अगली तारीख दे दी गई।

Google search engine
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments