Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिला से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह (Amlidih) में शनिवार को गांव के पास नहर नाली के किनारे प्लास्टिक बोरे में भरी एक अज्ञात महिला की लाश मिली। जिसके शरीर के कई अलग-अलग टुकड़ों में अधजली हालत में थे। पुलिस मामले को सुलझाने फॉरेंसिक (forensic) जांच की टीम को बुलाया। टीम (forensic) इस मामले को सुलझाने हर पहलू से जांच कर रही है।
एक कुत्ता प्लास्टिक की बोरी को खींचता हुआ दिखा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम अमलीडीह (Amlidih) में मनरेगा का काम चल रहा है। शनिवार
सुबह से काम में ग्रामीण निकले थे। दोपहर जब काम बंद कर सभी अपने अपने घर आ रहे थे तो एक कुत्ता
प्लास्टिक की बोरी (plastic bag) को खींचता हुआ दिखा। बोरी में इंसानी हाथ व पैर दिखाई दिया।
मजदूरों ने यह देखकर घटना की जानकारी ग्रामीणों व पुलिस को दी।
Chhattisgarh News: सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना बालोद की टीम
सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना बालोद (Balod) की टीम ने पंचनामे की कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।
फोरेंसिक टीम (forensic Team) व साइबर टीम (Cyber Team) भी वहां पहुंचकर जांच में जुट गई।
पुलिस ने बताया कि बोरे में महिला का सिर, हाथ और पैर का हिस्सा मिला है। जिसमें पेट (stomach) का
हिस्सा गायब था। माना जा रहा है कि किसी दूसरे जगह पर महिला की हत्या कर उसके शरीर के कई हिस्से
करके उसे बोरी में भर दिया गया।
एएसपी अशोक कुमार जोशी ने कहा
वहीं बालोद एएसपी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि ग्राम अमलीडीह (Amlidih) में सिर, हाथ पैर कटी हुई महिला
का शव मिला है। इस मामले की जांच की जा रही है। महिला की की अब तक पहचान नहीं हुई है। फिलहाल मामले