Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLatestयुवाओं का भविष्य भाजपा ने बनाया: Captain Meenu Bainiwal

युवाओं का भविष्य भाजपा ने बनाया: Captain Meenu Bainiwal

Google search engine

Captain Meenu Bainiwal: नाथूसरी चौपटा में भादरा रोड पर भाजपा कार्यालय का रविवार को शुभारंभ किया। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल (Captain Meenu Bainiwal) व भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने पूजा व रिवन काट कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर का गर्मजोशी से फूलों की बरसात कर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने स्वागत किया। बैनीवाल ने जोश खरोश के साथ लोगों में उत्साह का संचार दिया कर. उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा के छोरों पर सीरिया की धरती से डॉ. अशोक तंवर को जिताकर भेजने का संकल्प लिया है, जिसे हर हाल में हम पूरा करेंगे।

जादूगर कैप्टन मीनू बैनीवाल ने कहा कि डॉ. अशोक तंवर किसान और सैनिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक जिंदादिल इंसान हैं। जिन्होंने सिरसा को अपनी कर्मभूमि बनाकर काम किया है। सिरसा लोकसभा से जब वे चुनाव जीते थे तो कांग्रेस में थे लेकिन इस शख्स ने हलके की लड़ाई लड़कर हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट सिरसा के लिए लाकर दिए। आज शासन आपके इस डंके की गूंज को और तेज करना है। साथ ही देश के गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका तय करनी है। तंवर ने कहा कि मैं गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं, सैनिक पिता की संतान हूं और किसानी मेरी आत्मा में है। मैंने देश के 140 करोड़ लोगों की लड़ाई लड़ी है और संघर्ष किया है। आगे भी आप लोगों के लिए संघर्ष करता रहूंगा।

Captain Meenu Bainiwal: देश मजबूती की डगर पर इसी तरह आगे बढ़ता रहे

आज चुनाव देश का है, देश के नेतृत्व का है, आप सब लोग सब राग-द्वेष छोड़कर मोदी जी के हाथ मजबूत करें ताकि देश मजबूती की डगर पर इसी तरह आगे बढ़ता रहे। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष नितिशा सिहाग, वरिष्ठ बीजेपी नेता अमीर चंद मेहता, जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, उपचेयरमैन मांगेराम पूनिया, नीकूराम फौजी, बलराम कासनियां, सुभाष बैनीवाल, राममुर्ति कासनियां, नरेंद्र कासनियां, प्रदीप बैनीवाल, सतबीर बेनीवाल, योगेश शर्मा, नंदलाल बेनीवाल, रणजीत बाना, संदीप सरपंच महामंत्री, हनुमंत भाटी, दलीप कुमार, पवन माली, अनिल पूनिया, रिसाल सिंह, हनुमान कुंडू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आत्मनिर्भर बनते हुए देश ने विकास की आंधी देखी

बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश स्वर्णिम युग में पहुंचा है। चंद्रयान से लेकर राफेल और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनते हुए देश ने विकास की आंधी देखी है जिसके चलते पूरा भारत मोदी का मुरीद बन गया है। यही वजह है कि एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि नाथूसरी चौपटा सिरसा लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने जा रहा है. इस क्षेत्र के योद्धाओं ने देश की स्वतंत्रता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। पैंतालीसा की धरती त्याग और बलिदान की धरती है। आज एक बार फिर वक्त आपकी चौखट पर दस्तक देने के लिए आया है। आप सभी साथी मिल जुलकर कमल के फूल का बटन याद रखना और अपने वोट की आपको मजबूती से समर्थन देना ताकि आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके।

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं

साथ है, आप शासन के साथ हैं, डरने की जरूरत नहीं। पूरी ताकत और समर्थन अशोक तंवर के साथ लगा दो, आपका उज्ज्वल भविष्य आपका इंतजार कर रहा है। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने कहा कि बीजेपी में बिना खर्ची, बिना पर्ची के युवा नौकरी लग रहे हैं। भाजपा शासन में युवाओं को रोजगार मिला है। पहले की सरकारों में युवा बेरोजगार सड़कों पर घूमते थे। सिरसा से प्रत्याशी डॉ. तंवर ने कहा कि देश विरोधी ताकतों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे साहस से मुकाबला किया है। उन्होंने देश की आंतरिक और बाहरी ताकत को मजबूत किया है। आज पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बजता है।

Google search engine
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. […] आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं कि वह एस, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे. बीजेपी इस वीडियो को फर्जी बता रही है. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि लोगों को गुमराह करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए गृह मंत्री का यह फर्जी वीडियो बनाया और प्रसारित किया जा रहा है. […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments