Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLatestBirth of Twins: पैदा होते ही जुड़वां बच्चों को ऐसी क्या है...

Birth of Twins: पैदा होते ही जुड़वां बच्चों को ऐसी क्या है बीमारी, मां नही ले सकती गोद में…

Google search engine

Birth of Twins: जब महिला गर्भ से होती है तो उसके अपने होने वाले बच्चे के लिए बहुत से सपने होते है की बच्चे के पैदा होते ही उसको गले से लगाउंगी. ढ़ेर सारा प्यार करूगी लेकिन बच्चा होने पर जब उस मां को ये बोला जाए की वह इन दोनो बच्चों को वह गोद में नहीं ले सकती तो सोचिए उस महिला के सपने का क्या होगा

दोनो बच्चों की हड्डियां ‘अंडे के छिलके’ जितनी नाजुक बताई गई हैं.

ये घटना अमेरिका की महिला घटी है जहां महिला जुड़वां बच्चों की मां तो बनी.

लेकिन बच्चे की हड्डियां फ्रैक्चर के साथ जन्मे है.

हरियाणा के करनाल का परिवार इंडोनेशिया में लापता: व्यापारी पत्नी और बेटी के साथ गया था घूमने

रायन सरहल ने सितंबर 2020 में दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया की महिला रायन सरहल ने सितंबर 2020 में

दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था. वहीं बच्चियों के शरीर पर काफी फ्रैक्चर मिले थे.

बच्चियों की हालत इस कदर थी की उन्हें कोई भी गोद में नही उठा सकता था।

बच्चियों की रिपोर्ट में मालूम हुआ कि ये Osteogenesis Imperfecta

नामक दुर्लभ जेनेटिक कंडीशन बीमारी से जूझ रही हैं.

गर्भवती महिलाओं को मखाने क्यो खाने चाहिए? क्या होता है लाभ

Birth of Twins: बच्चियों को बचाना बहुत मुश्किल

डॉक्टरों की टीम ने मां रायन सरहल से ये कह दिया कि बच्चियों को बचाना बहुत मुश्किल है,

बच्चियों की हालत बहुत गंभीर है वही भगवान की कृपा से लगभग चार महीने अस्पताल में भर्ती

रहने के बाद बच्चियों की सेहत में थोड़ा सुधार देखने को मिला.

लेकिन रायन अभी भी उन्हें गोद में नहीं उठा पा रही थी. रायन ने रोते हुए बताया कि दोनो बेटियों की

अनगिनत हड्डियां टूट गई थी. यहां तक की करवट लेने और छींकने से भी हड्डी टूट रही थी.

कैसे बनता है एक चुटकी मांग का स‍िंदूर, तैयार होने में लगता है कितना समय

मां रायन ने बताया कि

वही बच्चियों की मां रायन सरहल ने हार न मानते हुए बच्चियों का बेहतर इलाज करवाती रहीं. मां रायन ने बताया कि

अब बच्चियों की हालत में बहुत सुधार है. बीमारी अब टाइप तीन हो गई है, जो कम गंभीर की श्रेणी में आती है.

रायन बच्चियों को गोद में उठा भी सकती हैं. वही डॉक्टरों की टीम का कहना है कि बच्चियां अभी पूरी तरह

ठीक नहीं हो सकतीं. ये परेशानी उनके साथ हमेशा रहेगी.

ऐसे में मां रायन और बच्चियों को सावधान रहना होगा.

क्या गर्मी में आपके पैरों से आती है बदबू , तो करे ये काम

Birth of Twins: गर्भवस्था के 20वें हफ्ते में डॉक्टरों ने पाया कि

बच्चियों की मां रायन सरहल का कहना है कि गर्भवस्था के 20वें हफ्ते में डॉक्टरों ने पाया कि

बच्चों के हाथ पैर मुड़े हुए दिख रहे है. उन्हें उसी वक्त शक हो गया था कि कुछ तो बच्चे में परेशानी है.

उन्होंने कहा ये कोई बड़ी परेशानी नहीं है. लेकिन दोनो बच्चियों मरियम और मिया का जन्म हुआ,

उनकी हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए. वे दोनो बच्चियां कई फ्रैक्चर के साथ पैदा हुई थीं.

मां रायन ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने बच्चियों की नाजुक हड्डियों की तुलना अंडे के छिलकों जैसी बताई थी

Google search engine
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments