Indian Army: भारतीय सेना ने आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण क्या कर लिया वही चीन और पाकिस्तान
को रात की नीद गायब हो सकती है। आकाश मिसाइल भारत का ऐसा स्वदेशी ताकतवर पार्ट है।
वही भारतीय सेना की ओर से आकाश मिसाइल सिस्टम का एक वीडियो शेयर किया गया है.
जिसमें मिसाइल की टारगेट को सटीकता के साथ नेस्तनाबूद करने की ताकत को दिखाया गया है.
DRDO ने आकाश मिसाइल सिस्टम को तैयार किया है.
आकाश मिसाइल सिस्टम शॉर्ट रेंज हथियार है जो लगभग 25 किमी तक जमीन से हवा में मार करने में करने वाला हथियार है.
शाम के समय शिवलिंग पर जल चढ़ाएं या नहीं? क्या है मान्यता
आकाश मिसाइल को विमान नष्ट करने के लिए लॉन्च किया जाता है
लगभग 40 सेकेंड की इस वीडियो में दिखा जा सकता है कि सेना के वाहन के जरिए मिसाइल सिस्टम को
समुद्र तट के किनारे ले जाया गया और इसके बाद एक छोटे से अनमैंड विमान को उड़ाया गया.
इस आकाश मिसाइल को विमान नष्ट करने के लिए लॉन्च किया जाता है.
मिसाइल उस विमान को बड़ी आसानी से हवा में ही नष्ट कर देती हैं.
भारतीय सेना की की इस ताकत से पता चलता है कि भारतीय सेना की नजर से अब कोई भी नहीं बच सकता.
Indian Army: सिंगल मिसाइल यूनिट से चार टारगेट एक साथ ध्वस्त
आकाश मिसाइल भारत का अपना एक Iron Dome सिस्टम है जो किसी भी दुश्मन के ड्रोन,
मिसाइल, विमान या हेलिकॉप्टर को एक ही मिसाइल टारगेट से खत्म कर देगी.
सिंगल मिसाइल यूनिट से चार टारगेट एक साथ ध्वस्त किए जा सकते हैं.
ऐसी तकनीक बनाने वाला भारत पहला देश बन चुका है.
भारत में 3 वैरिएंट मौजूद
आकाश मिसाइल में मिसाइल, लॉन्चर, कंट्रोल सेंटर, एक इंटीग्रल मिशन गाइडेंस पार्ट फिट है. वही मल्टीफंक्शनल फायर कंट्रोल रडार, आर्मिंग एंड एक्सप्लोजन सिस्टम भी है.
इसके साथ डिजिटल ऑटोपायलट जैसी खूबियों से लैस है. भारत में 3 वैरिएंट मौजूद हैं- आकाश MK- 30KM जिसकी रेंज है. आकाश MK-240KM जिसकी रेंज है.
आकाश NG 80KM इसकी रेंज है. आकाश-एनजी 25km की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन के विमान या मिसाइल को नष्ट कर देती है.