Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeLatestHaryana News: पैसे मांगो तो कर देता है झूठी शिकायत; फैक्ट्री पर...

Haryana News: पैसे मांगो तो कर देता है झूठी शिकायत; फैक्ट्री पर लगाए गए ‘ठगी की दुकान’ के पोस्टर

Google search engine

Thagi ki Dukan: हरियाणा के पानीपत शहर के कृष्णपुरा में एक गद्दा फैक्ट्री मालिक ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए एक व्यक्ति से पैसे ले लिए. लेकिन, उन्होंने न तो रजिस्ट्री करवाई और न ही व्यक्ति को पैसे लौटाए। उल्टे उसने उस व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने और पैसे ऐंठने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.

इसके बाद पीड़िता ने आरोपी की फैक्ट्री के सामने ढोल बजाकर विरोध जताया. उन्होंने आरोपियों की फैक्ट्री पर बैनर भी लगाए, जिस पर लिखा था, ‘घीघाराम मित्तल (शिव नगर निवासी) ने ठगी की दुकान खोली है। रजिस्ट्री के नाम पर पैसे लेता है और लौटाने से इंकार कर देता है, बाद में झूठा आवेदन दे देता है।

Thagi ki Dukan: 7.80 लाख लौटा दिए, बाकी नहीं दिए

कृष्णपुरा चौकी में दी शिकायत में सौरव गर्ग ने बताया कि वह गौशाला मंडी का रहने वाला है। उनकी धागे की फैक्ट्री है. 18 मार्च को उन्होंने सेक्टर-25 निवासी घिघा राम मित्तल को शिवनगर में एक प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने के लिए 12.5 लाख रुपये दिए थे। लेकिन, उसने फर्जी रजिस्ट्री करा ली, जिस पर जमीन मालिक ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.

जब इस बारे में घिघा राम को बताया गया तो उसने कहा कि वह इनका रजिस्ट्रेशन कराने में असमर्थ है। जब उनसे पैसे लौटाने को कहा गया तो मित्तल ने पैसे लौटाने के लिए 2-4 दिन का समय मांगा.

15 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे मित्तल ने पैसे लौटाने के लिए अपनी फैक्ट्री में फोन किया। सौरभ ने बताया कि वह अपने पिता सतीश गर्ग के साथ मित्तल की फैक्ट्री पहुंचे। वहां मित्तल ने पैसे देने से इनकार कर दिया।

जान से मारने की धमकी दी

सौरव ने बताया कि उसने अपने चाचा प्रेम गर्ग और दोस्त विशाल को भी मौके पर बुला लिया।

यहां मित्तल ने दोनों के साथ गाली-गलौज की। आरोप है कि उसने अपने दोस्त को जातिसूचक

शब्द भी कहे। बाद में मित्तल ने 7 लाख 80 हजार रुपए लौटा दिए।

सौरव ने बताया कि जब उसने उससे बाकी पैसे मांगे तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी

और वहां से भाग जाने को कहा. इस दौरान चाचा की स्कॉर्पियो की चाबी उनके ऑफिस में ही रह गयी,

जिसे उन्होंने वापस नहीं किया. इसके बाद चाबी के लिए उससे हाथापाई हो गयी.

मित्तल ने पुलिस बुला ली

इसके बाद शाम को ही मित्तल ने सौरव और उसके परिवार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

फिर 16 अप्रैल यानी मंगलवार की सुबह सौरव ढोल वालों के साथ मित्तल की फैक्ट्री पर पहुंचा और

मित्तल को ठग कहते हुए नारे लगाए. साथ ही उनकी फैक्ट्री के गेट पर मित्तल को ठग बताते हुए बैनर

भी लगा दिए गए। तभी मित्तल ने पुलिस को मौके पर बुला लिया. इस संबंध में पुलिस जांच

अधिकारी एसआई सुभाष चंद का कहना है कि गर्ग पक्ष ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है,

जबकि मित्तल पक्ष ने फैक्ट्री में घुसकर पैसे छीनने का आरोप लगाया है। मामले का निरीक्षण जारी है.

पुख्ता सबूतों के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Thagi ki Dukan: मित्तल ने कहा- वे फैक्ट्री में घुसे और पैसे छीन लिए

वहीं, इस मामले में घिघा राम मित्तल का कहना है कि सौरव द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.

हमने 15 अप्रैल की रात पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें लोगों द्वारा फैक्ट्री में घुसकर छीना-झपटी

करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई थी. पुख्ता सबूत देने के बावजूद पुलिस ने

हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.

Google search engine
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments