Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeLatestFoot Smell: क्या गर्मी में आपके पैरों से आती है बदबू ,...

Foot Smell: क्या गर्मी में आपके पैरों से आती है बदबू , तो करे ये काम

Google search engine

Foot Smell: ठंड के बाद गर्मी शुरू होते ही पसीना आने से हमारा शरीर बेहाल हो जाता है. ज्यादा पसीना आने से व्यक्ति के शरीर से बदबू आती है. पसीना आने के बाद हम अक्सर कई बार नहाते भी है और कई बार मुंह और हाथों को पानी से धोते भी है.

लेकिन अक्सर हम पैरो को धोना छोड़ देते जिसके कारण पैरो से ज्यादा बदबू आने लगती है. क्योकि गर्मी जूते और जूरबे पहनने से पैरो में पसीना आता है जिसकें कारण पैरो से बदूब आने लगती है.

पानी के दाम बढ़े प्रशासन ने 5% की बढ़ोतरी की! गार्बेज कलेक्शन चार्ज में भी इजाफा

गर्मी में पसीना ज्यादा आता है जिससे पैरों में आती है अधिक बदबू

इंडियनएक्सप्रेस डॉट कॉम में लगी खबर में बताया गया कि, गर्मी में पसीना ज्यादा आता है जिससे पैरों में अधिक बदबू आती है.

त्वचा पर असली रूप से पाए जाने वाले बैक्टीरिया और फंगी का लेवल काफी अधिक बढ़ जाता है.

यही कारण है कि पैरों से अधिक बदबू आने लगती है. कार्यालय, स्कूल, खेलकूद और विवाहिक समारोह में लोग जूते और जूराबे पहनते हैं.

गर्मी में जूते और जूराबे में पैर बंद रहने से पसीना ज्यादा आता है. जिस कारण बदबू की समस्या बढ़ जाती है.

Shaheed Bhagat Singh International Airport से कल से 3 नई फ्लाइटें शुरू! किराया 3400 से 4500 रुपए

Foot Smell: ये करे काम

गर्मी के दिनों में पैरों को दिन में धोने के लिए हल्के साबुन का प्रयोग करे

स्नान करते हुए आप फुट क्लीनिंग कर सकते हैं।

पैर धोने के बाद उनकों अच्छे से सुखाना चाहिए। उंगलियों के बीच नमी को न रहने दे।

नमी रही तो गीलेपन की वजह से बैक्टीरिया आसानी बढ़ता है.

चुनाव आयोग से कांशीराम ने क्यों मांगा था हाथी! पहले क्या था चुनाव चिन्ह जाने?

सैर करने जाते हो तो जूराबे बदलनी चाहिए

पैरों के नाखूनों पर हम कभी ध्यान ही नही देते। हमें अक्सर पैर के नाखून काटने चाहिए।

गर्मी में आपके पैरों में अधिक पसीना आता है तो हर रोज एक बार जूराबे जरूर बदलें।

सैर करने जाते हो तो जूराबे बदलनी चाहिए। गर्मियों में जूते न पहन कर सुंदर चप्पलों का इस्तमाल करे, पैरों में हवा लगती रहे।

पिता चलाते है ऑटो बेटी को मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में आया 9वीं रैंक, जाने क्या बनना चाहती है अंजली

Foot Smell: एक चम्मच सिरका डालकर पैरों को 20 से 25 मिनट इसमें भिगोएं

अगर जूते ही पहनने हैं एक से ज्यादा जोड़े जूते रखे और बार बारी से बदल कर पहने।

पैरों की बदबू दूर करने के लिए टब में गुनगुना पानी लें. उसमें एक चम्मच सिरका डालकर पैरों को 20 से 25 मिनट इसमें भिगोएं

पानी से पैर निकाल कर सूती तौलिया से पोंछ लें। उंगलियों के बीच की जगह को भी सुखा लें।

Google search engine
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments