Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeLatestप्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित करने के शनिवार व रविवार को लगेंगे शिविर

प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित करने के शनिवार व रविवार को लगेंगे शिविर

Google search engine

Nagar Nigam: आम जनता की सुविधा के लिए नगर निगम करनाल नागरिकों की प्रॉपर्टी आई.डी. को सेल्फ सर्टिफिाई यानि स्व-प्रमाणित करने के लिए शिविर लगाने जा रहा है, जो आगामी शनिवार व रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि दिनांक 13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को सेक्टर-13 अर्बन स्टेट के पार्क नम्बर 16 तथा मेरठ रोड स्थित डिवाईन पैलेस के सामने अशोक नगर की गली नम्बर 4 के बाहर उपरोक्त शिविर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दिनांक 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को सेक्टर-13 अर्बन स्टेट के पार्क नम्बर 9 में भी इस तरह का कैम्प आयोजित किया जाएगा

शिविर का समय प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक

उन्होंने बताया कि शिविर में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, कर अधीक्षक गगनदीप सिंह तथा उनकी टीम मौजूद रहेगी। इस दौरान वार्ड वासियों की सम्पत्ति कर आई.डी. को स्व-प्रमाणित किया जाएगा। शिविर का समय प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिविर शहर के अन्य वार्डों में भी लगाए जाएंगे। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील कर कहा है कि जिन व्यक्तियों ने अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. को अभी तक सेल्फ सर्टिफाई नहीं किया है, वह शिविर में आकर इस कार्य को करवा सकते हैं।

नाम, पता व सम्पर्क नम्बर जैसी त्रुटि को दुरूस्त करवाना चाहता है

उप निगमायुक्त ने बताया कि इस दौरान अगर कोई व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. में नाम, पता व सम्पर्क नम्बर

जैसी त्रुटि को दुरूस्त करवाना चाहता है, तो उसे भी मौके पर दुरूस्त करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर

में आने वाले नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आई.डी., मालिकाना हक व आधार कार्ड जैसे दस्तावेज लेकर आएं,

ताकि मौके पर ही उनका कार्य किया जा सके।

Nagar Nigam: घर बैठे कैसे करें प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित

उन्होंने बताया कि नागरिक, एन.डी.सी. पोर्टल property.ulbharyana.gov.in (प्रॉपर्टी डॉट यूएलबी हरियाणा

डॉट जीओवी डॉट इन) पर अपनी सम्पत्ति कर आई.डी. डालकर उसे स्व-प्रमाणित कर सकते हैं। ऐसा करना

बहुत आसान है। जैसे ही इसमें डिटेल आएगी, उसे ध्यान से पढऩे के बाद, जो ठीक दिखाई दे, उसे येस करें,

जो ठीक न हो, उसमें नो करके साथ-साथ आपत्ति दर्ज कर दें, डाली गई आपत्ति का समाधान हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि सारी जानकारी को येस करने के बाद अंत में परिवार पहचान पत्र या आधार नम्बर

डालकर सब्मिट करें, उसके पश्चात प्रॉपर्टी आई.डी. स्व-प्रमाणित हो जाएगी।

Google search engine
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments