Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeLatestAxis Bank Robbery: पानीपत और करनाल में चोरी की वारदात को अंजाम...

Axis Bank Robbery: पानीपत और करनाल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 गिरफ्तार; 1 लाख व अन्य समान बरामद

Google search engine

Axis Bank Robbery: करनाल एक्सिस बैंक (Axis Bank) में हुई 6.70 लाख की चोरी करने वाले चोरो को पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हीं चारों ने ही पानीपत (Panipat)में भी एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पानीपत पुलिस ने आरोपियों को 20 मार्च को गिरफ्तार किया था।

करनाल पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर चारों आरोपियों को लिया और पूछताछ में चोरों ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) की चोरी की बात को भी स्वीकार किया। पुलिस ने चोरों से एक लाख रुपए भी बरामद किए हैं। चारों को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ATM तोड़कर किए थे 6.70 लाख चोरी

करनाल में बीती 17 फरवरी की अल सुबह तीन बजे माल रोड स्थित एक्सिस बैंक (Axis Bank) के दो एटीएम तोड़कर 6.70 लाख रुपए की चोरी कर फरार हो गए थे। चार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने वारदात के दौरान मोबाइल के बजाय वॉकी-टॉकी से बात की और हाथों में दस्ताने डालकर सिर्फ छह मिनट में वारदात कर फरार हो गए थे, जबकि 50 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना था।

Axis Bank Robbery: CCTV कैमरे में कैद हो गए थे आरोपी

ATM से चोरी की घटना का वीडियो CCTV कैमरों में कैद हो गया था। सीसीटीवी के मुताबिक, चार चोर अलसुबह ठीक 2.52 मिनट पर बैंक के बाहर आए और चारों के पास आपस में बातें करते के लिए फोन की बजाय वॉकी-टॉकी है। जिसमें दो चोर गैस वेल्डिंग मशीन, वॉकी-टॉकी व हाथों में दस्ताने डालकर एटीएम मशीन के बूथ के अंदर जाते हैं।

वारदात के दौरान मुंह पर पहने हुए थे नकाब

जिससे किसी भी आपात स्थिति में बूथ के अंदर गए अपने साथियों को बचाया जा सके। सभी ने वारदात के

दौरान मुंह पर नकाब पहने हुए थे। जिससे उनकी पहचान न हो सकें। वारदात से पहले उन्होंने बाहर लगा

सीसीटीवी तोड़ा और गेट बंद कर गैस वेल्डिंग मशीन से पहले दरवाजे और बाद में मशीन को काटते है

और उनमें रखे रुपए बैग में डालकर फरार हो जाते हैं।

Axis Bank Robbery: सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच अधिकारी

सुनील कुमार ने बताया कि इन्हीं चोरों द्वारा पानीपत में भी एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था,

जिसके बाद पानीपत पुलिस ने 20 मार्च को धीरज वासी ब्रहम नगर राजीव कालोनी, मोहित वासी ब्रहम

नगर राजीव कालोनी, रवि वासी बांसो गेट व तारीक अनवर वासी गांव अन्द्रोल पलवल को गिरफ्तार किया।

इनकी गैंग के अन्य साथी जो कि अभी फरार चल रहे हैं उनको भी जल्द काबू किया जाएगा।

रिमांड के दौरान एक्सिस बैंक में चोरी की वारदात को कबूला

5 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान उन्होंने करनाल माल रोड स्थित एक्सिस बैंक में चोरी की वारदात को कबूला है।

एक लाख रुपए चोरों से बरामद कर लिए गए हैं। चोरी से संबंधित वॉकी-टॉकी व अन्य सामान पानीपत

पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। प्रोडक्शन वारंट पर इनको करनाल लाया गया है। इन आरोपियों में

तीन चोर करनाल के है और एक पलवल का है। आज इन चारों चोरों को कोर्ट में पेश कर

आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

Google search engine
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

  1. […] अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली की मशहूर स्त…इस लड़की की आत्महत्या समाज के लिए एक बड़ा सवाल है. अगर इस दौर में ऐसा हो रहा है तो हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है। हमें अपनी लड़कियों को इस चरण के लिए बहुत पहले से तैयार करना होगा। डॉ. नीता मिश्रा ने बताया कि लड़की को नहीं पता था कि पीरियड क्या है, इसमें कितना दर्द होता है, इसे कैसे रोकें और कैसे संभालें। हर किसी को पता होना चाहिए कि यह बहुत सामान्य है जिससे हर महिला को गुजरना पड़ता है। अगर कोई लड़की ऐसी बातें नहीं जानती तो समाज का कर्तव्य है कि उसे ये बातें सिखाएं। […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments