Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeLatestअगर सुबह उठते ही हाथों में होती है झुनझुनी, तो शरीर में...

अगर सुबह उठते ही हाथों में होती है झुनझुनी, तो शरीर में छिपी हो सकती हैं ये 5 बीमारियां

Google search engine

Tingling In Hands And Feet Causes: कई बार ज्यादा देर तक बैठे रहने से पैरों की नसें दब जाती हैं और ऐसे में पैरों में झनझनाहट महसूस होने लगती है। लेकिन, अगर आपके पैरों और हाथों में बार-बार झुनझुनी महसूस होती है तो यह आपके शरीर में छिपी किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। कई बार हाथ-पैरों में झनझनाहट के कारण बहुत गंभीर हो सकते हैं लेकिन लोग इन्हें मामूली समझ लेते हैं या नज़रअंदाज़ कर देते हैं।

सुई चुभने के दर्द के कारण

अगर हाथ-पैरों में झनझनाहट की समस्या बार-बार होती है तो आपको इसका इलाज कराने की जरूरत पड़ सकती है।

अगर आपके पैरों, तलवों और हाथों में सुई चुभने के साथ दर्द महसूस हो तो आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

ये समस्याएं इन 5 गंभीर बीमारियों के लक्षण हो सकती हैं।

Tingling In Hands And Feet Causes: मधुमेह

डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण तंत्रिका तंत्र क्षतिग्रस्त हो जाता है इसके कारण हाथ-पैरों में

झनझनाहट की समस्या हो सकती है। इससे हाथ-पैर सुन्न भी हो सकते हैं। अनियंत्रित मधुमेह में ये दोनों

लक्षण बहुत आम हैं।

क्षतिग्रस्त नसें

कई बार स्लिप डिस्क की समस्या के कारण पैरों से जुड़ी नसें दब जाती हैं। इससे पैर सुन्न हो सकते हैं

पैरों में झनझनाहट की समस्या हो सकती है। इसे कार्पल टनल सिंड्रोम भी कहा जाता है।

Tingling In Hands And Feet Causes: गुर्दे खराब

विषाक्त पदार्थों को छानने की प्रक्रिया में गुर्दे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। इससे किडनी को ठीक से काम करने में

दिक्कत आती है। किडनी की कार्यप्रणाली बिगड़ने से हाथों और पैरों में झुनझुनी हो सकती है।

स्व – प्रतिरक्षित रोग

गठिया, ल्यूपस और कमजोर इम्यून सिस्टम के कारण भी शरीर की कई नसें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। इन

बीमारियों के बार-बार उभरने से शरीर में कुछ परेशानियां हो सकती हैं। हाथ-पैरों में झुनझुनी भी एक समस्या है।

Tingling In Hands And Feet Causes: पोषक तत्वों की कमी

कुछ पोषक तत्वों की कमी जैसे विटामिन ई और विटामिन बी की कमी से भी शरीर में झनझनाहट हो सकती है।

अगर आपको शरीर में पोषक तत्वों की कमी के ये लक्षण महसूस हों तो जरूर जांच कराएं। गठिया, ल्यूपस और

कमजोर इम्यून सिस्टम के कारण भी शरीर की कई नसें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। इन बीमारियों के बार-बार उभरने

से शरीर में कुछ परेशानियां हो सकती हैं। हाथ-पैरों में झुनझुनी भी एक समस्या है।

Google search engine
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments