Shortbread: पति पत्नी का रिश्ता अहम होता है जो कि अगर पति कही परेशानी में घिर जाए तो पत्नी काम आती है और अगर पत्नी परेशानी में आ जाए तो पति समाधान करते है.
इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा मिलता जो कभी आज तक आपने कभी नही देखा होगा.
ऐसा ही कुछ वाक्य आपकों हंसी से लोट पोट कर देगा.
ताइवान में 25 साल का सबसे तेज भूकंप, ऐसे हिलने लगे पुल और खंभे
ये वीडियो देखने के बाद आपका पता चलेगा कि इस खतरनाक एक्सीडेंट में वो याद आया कि जाकों
राखे साइयां मार सके ना कोए. कहावत है कि जाकों राखे साइयां मार सके ना कोए ये कहावत इस घटना में स्टीक बैठी.
पैदा होते ही जुड़वां बच्चों को ऐसी क्या है बीमारी, मां नही ले सकती गोद में
तुरंत उठ खड़ी हुई और अपने पति के साथ वापस चल दी
इस वीडियो में आपने देखा गया कि कुछ लोग एक दुकान के बाहर खड़े होकर कचौड़ी खाने का आनंद ले रहे है.
इसी दौरान तेज रफ्तार ने कार आकर कचौडी (Shortbread) की दुकान पर चढ़ जाती है वहां जमा लोगों के
ऊपर से गुजर कर दुकान को तोड़ देती है. इस विडियों को देख माना जाता है कि सबकुछ खत्म हो गया
लेकिन तभी भगवान का चमत्कार हुआ और जिस महिला को सीधी टक्कर लगी वह तुरंत
उठ खड़ी हुई और अपने पति के साथ वापस चल दी.
हरियाणा के करनाल का परिवार इंडोनेशिया में लापता: व्यापारी पत्नी और बेटी के साथ गया था घूमने
Shortbread: कचौरी की दुकान में बेकाबू कार ने मार दी टक्कर
दिल्ली के कश्मीरी गेट फतेह चंद कचौरी की दुकान में बेकाबू कार ने टक्कर मार दी, हादसे में दर्जनों
लोग घायल हो गए. कचौरी की दुकान में तेज रफ्तार मर्सिडीज एसयूवी ने टक्कर मार दी.
दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रविवार दोपहर लगभग तीन बजे ये घटना कैद हुई. सीसीटीवी फुटेज में
सभी ग्राहक घबराकर एक तरफ भागते नजर आ रहे है वही एक एसयूवी टेबल और लोगों टेबल और
लोगों को टक्कर मार कर दीवार से टकरा गई.
गर्भवती महिलाओं को मखाने क्यो खाने चाहिए? क्या होता है लाभ
हादसे के दौरान वकील की पत्नी भी कार में थीं
अपनी पत्नी के साथ आया व्यक्ति घटना के बाद अपने साथी को ढूंढने का प्रयास करता है और वह घुटनों के
बल बैठ कर के नीचे देखता है. देखने से उसे राहत मिलती है, व्यक्ति की पत्नी पीछे से आती है तो वो
उसका हाथ पकड़ता है, वो बोलती है वो ठीक है। फिर पति पत्नी गले मिलते है.
पुलिस ने बताया कि इस कार को वकील चला रहे थे। पुलिस ने नोएडा निवासी पराग मैनी को लापरवाही से
गाड़ी चलाने के जुर्म गिरफ्तार कर लिया है वही कार जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि कार
चालक नशे में नहीं था, हादसे के दौरान वकील की पत्नी भी कार में थीं.