Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeLatestSasur Bahu Love: एक महीने पहले ही कराई बेटे की शादी अब...

Sasur Bahu Love: एक महीने पहले ही कराई बेटे की शादी अब खुद ससुर ने बहू को बनाया अपनी पत्नी

Google search engine

Sasur Marry with Bahu: बहु जिले के ससुर मैरी के गांव नगला खरगी से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक ने अपनी बहू को पत्नी बना लिया है. हैरान करने वाली बात यह है कि युवक ने एक महीने पहले ही अपने बेटे की शादी की थी. वहीं, अब पीड़िता के पति ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Sasur Marry with Bahu: मेरी पत्नी रूबी को डरा-धमका कर अपनी पत्नी बना लिया

ससुर विवाह विद बहु मामला मिरहची थाना क्षेत्र के गांव नगला खरगी का है। गांव निवासी राजबहादुर ने पुलिस को अपना दर्द बताया। बताया कि मेरे पिता रामपाल ने मेरी पत्नी रूबी को डरा-धमका कर अपनी पत्नी बना लिया है. मेरे पिताजी ने नवंबर माह में मेरी विधिवत शादी कर दी. वह एक महीने तक मेरे साथ रही. इसके बाद मेरे पिता ने उसे जबरन अपने पास रख लिया. डरा-धमका कर मुझे अपनी पत्नी बना लिया.

उसे डरा-धमका कर अपनी पत्नी बना लिया

उन्होंने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा और उनकी पत्नी करीब एक महीने

तक उनके साथ रहीं. उसने बताया कि एक माह तक साथ रहने के बाद उसकी पत्नी

रूबी को उसका पिता रामपाल जबरन अपने साथ ले गया। युवक का आरोप है कि

उसके पिता रामपाल ने उसे डरा-धमका कर अपनी पत्नी बना लिया है. उन्होंने इस

मामले में पुलिस से शिकायत की. इस मामले में सीओ सदर अमित कुमार राय ने

मीडिया को बताया कि जिस महिला को युवक अपनी पत्नी बता रहा था. महिला का

कहना है कि उसकी शादी उसके पिता रामपाल से हुई थी। अब ऐसे में इस मामले

का निपटारा कोर्ट ही करेगा. फिलहाल, ससुर और बहू के बीच का मामला सुनकर

आसपास के लोग भी हैरान हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा सिर्फ वेब सीरीज में ही

देखने को मिलता है, लेकिन अब असल जिंदगी में भी ऐसी घटनाएं सामने आने लगी हैं.

Google search engine
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments