Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeLatestIndian Farmer Union: सहकारी कर्जो पर ब्याज लागू किए जाने की सरकारी...

Indian Farmer Union: सहकारी कर्जो पर ब्याज लागू किए जाने की सरकारी मंशा को नहीं होने देंगे सफल : रतन मान

Google search engine

Ratan Maan: किसानों द्वारा सरकारी फरमान का डटकर किया जाएगा विरोध. केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से सहकारी कर्जो पर पुन: ब्याज लागू किए जाने के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के तत्वाधान में करनाल स्थित सहकारी बैंक परिसर में किसानों ने एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जताते हुए नारेबाजी की। इससे पूर्व स्थानीय अर्जुन नगर स्थित दीनबंधु सर छोटू राम किसान भवन में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन किया। किसान पंचायत को वरिष्ठ किसान नेता प्रेमचंद शाहपुर, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सांगवान, किसान नेता राम दुरेजा, इंद्री ब्लॉक अध्यक्ष दिलावर सिंह डबकोली, किसान नेता विनोद राणा ने संबोधित किया। किसान भवन से माल रोड स्थित सहकारी बैंक तक किसानों प्रदर्शन किया।

Ratan Maan: कर्ज देने की योजना लागू की

प्रदर्शन करने के उपरांत प्रदेशाध्यक्ष रतन मान की अगुवाई में बैंक महाप्रबंधक शीतल से भेंंट करके पूरे मामले को लेकर चर्चा की, लेकिन चर्चा सकारात्मक न होने के कारण भाकियू असहमत नजर आए। किसानों ने कहा कि सरकार नए-नए कानून लागू करके किसानों पर अन्याय कर रही है, लेकिन किसान किसी भी कीमत पर इसे सहन नहीं करेगें। रतन मान ने कहा कि सरकार किसानों द्वारा पैक्सों के माध्यम से लिए गए कर्जो पर 7 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज थोपने का प्रयास कर रही है। पूर्व में प्रदेश में शासित कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने किसानों की मांग पर जीरो प्रतिशत की दर पर कर्ज देने की योजना लागू की गई थी।

अब मौजूदा सरकार इस योजना को खत्म करने की चाल चल रही है। मान ने कहा कि किसानों से अनावश्यक तौर पर कई तरह के कागजात मांगे जा रहे है। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी किसान भाई अभी किसी बैंक अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा मांगे जाने पर किसी प्रकार के अपने दस्तावेज ना दें। इस अवसर पर किसान नेता बाबू राम डाबरथला, जोगिन्द्र सांगवान, देविन्द्र सांगवान, रणबीर कतलाहड़ी, रमेश बड़सत, सतपाल, राजा राम मान सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

28 को जींद जाट धर्मशाला में एस.के.एम की होगी अहम बैठक

भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने बताया कि आने वाली 28 अप्रैल को जींद की जाट धर्मशाला में संयुक्त

किसान मोर्चा हरियाणा की बैठक बुलाई गई है। जिसमें इस मुद्दे को भी जोरशोर से उठाया जाएगा और

प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाने की रणनीति भी बनाई जाएगी।

जिला भर की सभी पैक्सों पर की जाएगी किसान पंचायत

जिला प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले

करनाल जिला की 39 पैक्सों के सामने किसान पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। ब्याज लागू किए

जाने के मामले को किसानों के समक्ष उठाकर उन्हें लामबंद किया जाएगा। सांगवान ने बताया कि

जल्द ही प्रस्तावित किसान पंचायत किए जाने के कार्यक्रम को घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा

कि किसानों से अपील करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर किसान अलर्ट हो जाएं।

Google search engine
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments