Navjot Singh Sidhu: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला गया मैच आखिरी गेंद पर हार गई। आखिरी गेंद तक आरसीबी मैच में थी, लेकिन हार नहीं टाल सकी और सीजन में लगातार छठा मैच हार गई। लेकिन, इस मैच में विराट कोहली के विकेट को लेकर काफी हंगामा हुआ. खुद कोहली भी अपने विकेट से नाराज दिखे. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठ गया है कि क्या कोहली वाकई आउट थे या नॉट आउट? इस बीच मशहूर कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू विराट के पक्ष में उतर आए हैं। आइए आपको बताते हैं सिद्दू ने इस मुद्दे पर क्या कहा…
Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा?
ईडन गार्डन्स में केकेआर द्वारा दिए गए 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी के
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 18 रन बनाकर फुल टॉस गेंद पर हर्षित राणा के हाथों कैच आउट हुए.
कोहली ने नो बॉल का रिव्यू लिया. लेकिन, थर्ड अंपायर ने भी कोहली को आउट दे दिया.
पवेलियन लौटते वक्त विराट काफी गुस्से में दिखे. लेकिन, जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ‘मैं जोर से कहता हूं कि कोहली नॉट आउट हैं. इतने बड़े मैच में आप कोहली को कैसे आउट दे सकते हैं.
क्या था पूरा मामला?
केकेआर बनाम आरसीबी मैच खत्म हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी
विराट कोहली के विकेट को लेकर चर्चा जारी है. दरअसल, बेंगलुरु की पारी में तीसरा
ओवर लेकर आए हर्षित राणा ने फुलटॉस गेंद फेंकी, जो विराट के बल्ले से टकराकर हवा
में ऊंची चली गई और गेंदबाज ने कैच पकड़ लिया, जिसके बाद अंपायर ने कोहली को
आउट घोषित कर दिया। विराट ने तुरंत नो बॉल का रिव्यू लिया. जब थर्ड अंपायर ने भी
आउट दिया तो कोहली को गुस्सा आ गया. मैदान से बाहर निकलते वक्त उन्हें अंपायर से
बहस करते हुए भी देखा गया. उनके जाने के बाद मैदान पर मौजूद कप्तान फाफ डु प्लेसिस
भी काफी देर तक अंपायर से बात करते नजर आए.